अब बात आती है कलर की आप रेड, वाइन कलर, गोल्डन, ग्रीन कलर को पहन सकती है। क्रिस-क्रॉस फ्रंट, बैकलेस, स्लिट कट जैसे डिजायन वाले गाउन आपको स्टाइलिश लुक देने में मदद करेंगे। गाउन के साथ आप अपना मेकअप लाइट रख सकती है। हेयरस्टाइल में आप लो पोनी टेल और खुले बाल रखकर पार्टी को चार चांद लगा सकती हैं
जैकेट और साड़ी को अधिकतर महिलाएं पसंद कर रही है, ये ट्रेडिशनल लुक के साथ स्टाइलिश भी नजर आते है। अगर आप अपने दोस्त के रिसेप्शन में जाने का प्लान कर रही है, तो सेक्विन वर्क जैकेट और प्लेन साड़ी का यह कॉम्बो बहुत ही अच्छा लगेगा।