जब जींस पहनने की शुरुआत हुई थी तब यह फैशन को ध्यान में रखते हुए नहीं हुई थी और न ही इसे फैशन के हिसाब से बनाया गया था। बल्कि अमेरिकी मजदूरों को ध्यान में रखते हुए इसे ऐसे परिधान के रूप में बनाया गया था जो रफ़ और टफ हो, ज्ल्दी गंदा न दिखे, जिसे मजदूर अपनी जेब के हिसाब से खरीद सकें और अपने काम करने के दौरान पहन सकें।