जींस खरीदने से पहले यह जानना बहुत जरूरी है

जब जींस पहनने की शुरुआत हुई थी तब यह फैशन को ध्यान में रखते हुए नहीं हुई थी और न ही इसे फैशन के हिसाब से बनाया गया था। बल्कि अमेरिकी मजदूरों को ध्यान में रखते हुए इसे ऐसे परिधान के रूप में बनाया गया था जो रफ़ और टफ हो, ज्ल्दी गंदा न दिखे, जिसे मजदूर अपनी जेब के हिसाब से खरीद सकें और अपने काम करने के दौरान पहन सकें।
 
लेकिन आज जींस फैशन का प्रयाय बन गई है। आइए, जानते हैं कि आपको जींस खरीदते समय कौनसी बातों का ध्यान रखना चाहिए।
 
1. जींस खरीदते समय आप सबसे पहले जींस का लेबल जरूर देख लें। जींस में डेनिम यानी कॉटन की मात्रा पता कर लें। कई बार खिंचाव बढ़ाने के लिए डेनिम के साथ लाइक्रा भी मिला दिया जाता है। यदि आपकी जींस में डेनिम 90 से 100% नहीं होगा तो ऐसी जींस पहनने पर आरामदायक नहीं होगी।
 
2. आमतौर पर सस्ती और महंगी जींस में डेनिम की क्वॉलिटी और मात्रा का ही फर्क होता है। डेनिम की क्वॉलिटी और मात्रा अच्छी होगी तो जींस आरामदायक होगी और साथ ही महंगी भी हो सकती है।



3. आप अपनी बॉडी टाइप के हिसाब से जींस खरीदें।
 
4. यदि आपकी टांगें पतली हैं तो आप पर स्किनी जींस अच्छी लगेगी। ये जींस शरीर से बिलकुल चिपक जाती है और इससे आपका शेप अच्छा दिखता है, लेकिन ज्यादा पतली टांगें वालों पर यह बिलकुल अच्छी नहीं लगती।

 


 
 


5. सुडौल शरीर वालों पर आर्क-शेप्ड जींस या कर्व्ड जींस बेहतर रहती है। यह जींस स्ट्रेट-फ़िट के विपरीत होती है और उन लोगों पर जंचती है, जिनकी जांघें और पैर आमतौर पर मोटे होते हैं।
 
6. यदि आप ज्यादा लंबे हैं तब आप पर बूट-कट जींस या बेल बॉटम्स जंचती है। ये आपके कद को छोटा दिखाती है। छोटे कद के लोगों को इसे नहीं पहनना चाहिए, क्योंकि यह खासकर लंबे लोगों के लिए बनाई गई है, आप इसे पहनकर और भी छोटे दिखेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी