दरअसल आलिया अपने कपड़ों और एसेसरीज़ को नीलाम कर इससे मिले हुए पैसे एक चैरिटी संस्था को देंगी। आलिया एक चैरिटी संस्था के साथ जुड़कर यह काम कर रही हैं जो खराब प्लास्टिक की बोतलों को रीसाइकल करती हैं और जिन लोगों तक बिजली नहीं पहुंच पाती उन्हें सौर ऊर्जा उपलब्ध कराती है। यह सेल 19 और 20 मई 2018 को खार के नाइट मार्केट में होगी।
आलिया के अनुसार यह पर्यावरण को लेकर है जिसके लिए वे काफी सजग हैं और प्लास्टिक इस समय ज़रूरी इश्यु है। आलिया ने आगे कहा कि वे पिछले तीन सालों से अपने वॉर्डरोब में रखी चीजों की नीलामी के बारे में सोच रहीं थीं। यह आइडिया आलिया को उनके 'को-एक्ज़िस्ट' ऑर्गेनाइज़ेशन को शुरू करने के पहले ही आ गया था। आलिया का 'को-एक्ज़िस्ट' जानवरों और इंसानों के रिलेशनशिप को इकोलॉजी वेलफेयर के लिए बढ़ावा देता है।
आलिया ने अपनी वॉडरोब के बारे में बताते हुए कहा कि ऐसी कई सारी चीजें उन्होंने खरीदीं जिन्हें ना तो उन्होंने कभी पहना और ना ही किसी को गिफ्ट किया। आलिया ने कहा कि मैं बहुत जल्द ही अपने कपड़ों से बोर हो जाती हूं और मुझे हमेशा नए कपड़े चाहिए। स्टाइल से ज़्यादा उन्हें आरामदेह और सिंपल कपड़े पसंद हैं। इसलिए वे ब्रांड पर भी ज़्यादा जोर नहीं देती।