सावधान!! टाइट जींस पहनती हैं तो हो सकता है लकवा

महिलाओं में आजकल चुस्त जींस पहनने का फैशन है लेकिन यह फैशन इतना खतरनाक हो सकता है कि अस्पताल भी पहुंचा सकता है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया में एक महिला बेहद टाइट जींस पहनने की वजह से निढाल होकर गिर पड़ी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टांगों के मसल्स में खून की सप्लाई रुक जाने की वजह से वह गिर गई और मदद पाने के लिए उसे घिसटना पड़ा।



 

 
35 साल की इस महिला को डॉक्टर 'फैशन की शिकार' करार दे रहे हैं। उसकी हालत इतनी खराब रही कि नर्व को नुकसान पहुंचने के चलते उसकी टांगें सुन्न हो गईं। उसे अस्पताल में 4 दिन बिताने पड़े।
 
'एबीसी' के मुताबिक रॉयल ऐडलेड हॉस्पिटल में कंसल्टेंट न्यूरॉलजिस्ट थॉमस किंबर ने कहा, 'महिला के एकदम स्किन टाइट जींस पहनने की वजह से यह घटना हुई। वह पूरा दिन उकड़ू बैठी रही। उसे टांगों में कुछ असुविधा सी महसूस हुई मगर उसने ध्यान नहीं दिया।'
 
किंबर ने बताया कि महिला की टांगों से दो अहम नसें दब गईं, जिससे उसकी टांगों में कमजोरी आ गई। वह वॉक करने के लिए पार्क में गई मगर उसे महसूस हुआ कि पैरों में ताकत ही नहीं बची है। आखिर में वह लड़खड़ाकर गिर गई।
 
किंबर ने कहा, 'इस वक्त तक अंधेरा हो चुका था। वह दोबारा खड़ी नहीं हो सकी। कुछ देर तक वह वहीं पड़ी रही, बाद में घिसटते हुई सड़क के किनारे तक आई। यहां से उसने कैब हायर की और सीधे रॉयल ऐडलेट हॉस्पिटल चली आई।'
 
महिला की टांगों में बहुत ज्यादा सूजन आ गई थी, जिस वजह से हॉस्पिटल को उसकी जींस काटनी पड़ी। (एजेंसियां) 

वेबदुनिया पर पढ़ें