- राजश्री कासलीवाल
Sawan Somvar Recipe : यदि आप भी श्रावण मास में सावन सोमवार के व्रत रख रहे है, तो हम यहां आपके लिए लेकर आए हैं स्वाद से भरी फलाहारी जलेबी बनाने की खास रेसिपी। इसके लिए आपको समा चावल और साबूदाना आटा, आलू़, शकर, घी की आवश्यकता होगी। यहां पढ़ें सरल विधि के माध्यम से घर पर कैसे बनाएं यह व्रत का व्यंजन...
sawan somvar vrat falahari jalebi recipe
सामग्री :
2 चम्मच साबूदाना आटा, 2 बड़े आकार के उबले हुए आलू, 1 मीडियम कटोरी दही, 1 कटोरी समा चावल आटा, 1 कटोरी शकर, चुटकीभर खाने का मीठा रंग, 1 चम्मच इलायची पाउडर, तलने के लिए तेल या घी अपनी पसंद के अनुसार।
एक कढ़ाई में घी या तेल जो भी आप यूज कर रहे हैं उसे गरम कर लें और तैयार जलेबी पेस्ट को एक कोन में भरकर गरम घी में जलेबियां बनाती जाएं। जब एक तरफ से वे कुरकुरी हो जाए तो दूसरी तरफ से पलट कर उसे भी कुरकुरी तल लें। इसी तरह सभी जलेबी बन जाने पर उन्हें चाशनी में डालें और 5 मिनट बाद यानी जब जलेबी चाशनी सोख लें तब उसे एक प्लेट में निकाल लें।