लजीज मनभावन बनाना खिचड़ी

राजश्री कासलीवाल

सोमवार, 25 अप्रैल 2016 (13:14 IST)
सामग्री : 2 चम्मच राजगिरा आटा, मूंगफली दाने 100 ग्राम, आधा दर्जन कच्चे केले, जीरा 1 चम्मच, शक्कर 1 चम्मच, काली मिर्च 5-7 बारीक पिसी हुई, हरी मिर्च 4-5 बारीक कटी हुई, हरा धनिया, बड़ा आधा चम्मच घी, नींबू, सेंधा नमक आवश्यकतानुसार।
 

विधि : सर्वप्रथम मूंगफली दाने को सेंक कर दरदरा पीस लें। कच्चे केले को हल्के उबाल कर छिल लें और छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
अब कढ़ाई में आधा चम्मच घी लेकर जीरा फ्राई करें एवं हरी मिर्च और केले के पीसेस डाल दें। 
 
इसको थोड़ी देर पकने दें। अब इसमें दरदरी पिसी मूंगफली डाल दें और उपरोक्त सारा मसाला डालकर धीमी आंच पर पांच मिनट पकने दें। लीजिए तैयार है कच्चे केले से बनी लजीज फलाहारी खिचड़ी।अब ऊपर से बारीक कटा हरा धनिया डालकर नींबू के साथ सर्व करें।

वेबदुनिया पर पढ़ें