सामग्री :
250 ग्राम स्वीट पोटैटो (शकरकंदी), 1 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई), अमचूर पाउडर, पाव चम्मच कालीमिर्च पावडर, पाव चम्मच आधा चम्मच भुना जीरा पावडर, सेंधा नमक आवश्यकतानुसार, पाव चम्मच चाट मसाला, आधा चम्मच नींबू का रस, 1 चम्मच पुदीने की चटनी, बारीक कटा हरा धनिया।
अब इसमें हरी मिर्च और पुदीने की चटनी मिलाकर अच्छी तरह मिला लें। ऊपर से कालीमिर्च पावडर, जीरा पावडर, नमक, चाट मसाला, अमचूर पावडर मिलाएं। अब हरा धनिया बुरककर और नींबू निचोड़कर परोसें।