क्या आपने कभी ट्राय की है यह रेसिपी, अगर नहीं तो इस शिवरात्रि पर बनाएं क्रिस्पी पोटेटो लच्छा टोकरी

* पोटेटो लच्छा टोकरी से मनाएं महाशिवरात्रि, टेस्टी और स्वादिष्ट ऐसी कि देखते ही ललचाएगा मन 
 
- राजश्री 
 
सामग्री : 

250 ग्राम पोटेटो (आलू), 150 ग्राम फेंटा हुआ दही, 150 ग्राम फलाहारी सेंव, 2 छोटे चम्मच फलाहारी चाट मसाला, हरी चटनी, इमली की मीठी चटनी, सेंधा नमक स्वादानुसार और हरा धनिया। 
 
विधि : 
 
पोटेटो लच्छा टोकरी बनाने के लिए पहले आलू को छीलकर धो लें। फिर कद्दूकस करें। अब आलुओं के लच्छों को थोड़ी देर ठंडे पानी में डालें, तत्पश्चात छलनी में डालें और हाथ से निचोड़ कर सारा पानी निकाल दें। 
 
अब इसमें थोड़ा-सा राजगिरा या सिंघाड़ा आटा बुरकें और अच्छी तरह मिला दें। एक कड़ाही में तेल गरम करें, चाय छानने की दो छलनी लेकर एक छलनी में कटोरी का आकार देते हुए थोड़े से लच्छे सेट करें, ऊपर से दूसरी छलनी से दबाते हुए गरम तेल में तल लें। क्रिस्पी होने पर पेपर पर निकालें। 
 
क्रिस्पी आलू की लच्छा टोकरी में फलाहारी सेंव, चाट मसाला, सेंधा नमक मिलाकर भरावन भरें। ऊपर से दही डालें, दोनों तरह की चटनी डालें। हरी धनिया से सजा कर पेश करें। यह टेस्टी और स्वादिष्ट व्यंजन त्योहार के समय हर किसी को पसंद आएगा।

ALSO READ: शिवरात्रि स्पेशल रेसिपी : कच्चे केले की फलाहारी चटपटी नमकीन पूरी

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी