इस father's day अपने पिता के साथ देखें ये टॉप 5 फिल्में

Father's Day Special
'बापू सेहत के लिए तू तो हानिकारक है' दंगल फिल्म का आपने यह गाना तो ज़रूर सुना होगा। साथ ही आपने कई बार 'पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा' गाना भी गाया होगा। आपके पापा कहे न कहे पर फिल्म देखना सबको बहुत पसंद होता है।  फिल्म हमारे जीवन और दुनिया की सच्चाई को दर्शाती है। साथ ही फिल्म के ज़रिए हम बहुत कुछ सीखते हैं। इस फादर्स डे को स्पेशल बनाने के लिए आप अपने पिता के साथ ये फादर स्पेशल फिल्म देख सकते हैं।

फादर्स डे स्पेशल बॉलीवुड फिल्म
1. दंगल:
'म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के?' दंगल फिल्म का यह डाइलोग काफी प्रचलित है। यह फिल्म फॉर्मर रेसलर महावीर फोगट के बारे में है जिसका सपना गोल्ड मैडल जीतने का था। अब यह सपना महावीर अपनी बेटियों में देखता है और उन्हें गोल्ड मैडल के लिए तैयार करता है। यह फिल्म 2016 में रिलीज़ हुई थी। इस फादर्स डे आप इस फिल्म का लुफ्त उठा सकते हैं।
 
2. दृश्यम 2: अगर आपने दृश्यम का पहला पार्ट देखा है तो आपको इसका दूसरा पार्ट भी ज़रूर देखना चाहिए। यह फिल्म आपको अमेज़न प्राइम पर मिल जाएगी। इस फिल्म के दोनों ही पार्ट काफी अच्छे हैं। साथ ही अजय देवगन और तब्बो की एक्टिंग इस फिल्म को और भी दिलचस्प बनाती है। इस फादर्स डे की प्लानिंग में आप यह थ्रिल फिल्म शामिल कर सकते हैं। 

 
3. अंग्रेजी मीडियम: 'एक ज़िन्दगी मेरी, सौ ख़्वाहिशा' आपने इस फिल्म का यह गाना तो ज़रूर सुना होगा। यह फिल्म, फील गुड फिल्म है। इस फिल्म को खास इरफ़ान खान का कैरेक्टर बनाता है। इस फिल्म में आज की जनरेशन की सच्चाई बताई है। साथ ही किस तरह एक पिता अपनी लाडली बेटी के सपनो को पूरा करने की कोशिश करता है। इस रविवार को लाइट बनाने के लिए यह फिल्म परफेक्ट है। 
 
4. पिकू: अगर आपने अभी तक पिकू फिल्म नहीं देखि है तो आपको इस फादर्स डे ज़रूर यह फिल्म देखनी चाहिए। इस फिल्म में एक ही फ्रेम में तीन बेहतरीन एक्टर शमिल हैं। इस फिल्म में बताया गया है कि बढती उम्र के साथ आपके पेरेंट्स को स्पेशल केयर की ज़रूरत होती है। साथ ही उनका स्वाभाव बच्चों की तरह हो जाता है। इस स्वीट और इमोशनल फिल्म को आप अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।
 
5. चाची 420: 'पाइप से पानी नहीं उतर रहा था, सोचा मैं ही उतरकर देख लूं।' इस फिल्म में ऐसे कई मज़ेदार और फनी डाइलोग शामिल हैं। इस फिल्म में कमल हस्सन लीड एक्टर है। अगर आप इस फादर्स डे कोई ओल्ड फिल्म देखना चाहते हैं तो आपको यह फिल्म ज़रूर देखनी चाहिए।
ALSO READ: इस father's day अपने पापा को करें ये 9 fitness tech gadget गिफ्ट

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी