वोल्गोग्राद में हालांकि केन के टीम के अन्य साथी उम्मीदों पर खरा उतरने में नाकाम रहें और पहले हाफ में कई आसान मौकों को गोल में तब्दील करने में नाकाम रहे। रहीम स्टर्लिंग और जेसी लिंगार्ड ने ट्यूनीशिया के खिलाफ निराश किया जिसके कारण पनामा के खिलाफ स्टर्लिंग के स्थान पर खतरा मंडरा रहा है। शुक्रवार को हालांकि मीडिया को लेकर विवाद हुआ जब गैरेथ साउथगेट की संभावित टीम का गलती से खुलासा हो गया। गुरुवार को ट्रेनिंग के दौरान सहायक मैनेजर स्टीव हालैंड के नोट्स की फोटो खींच ली गई थी।
साउथगेट ने कहा, ‘अगर हम विरोधी टीम को अपनी टीम की जानकारी हासिल करने का मौका देंगे तो यह हमारे लिए नुकसान की स्थिति होगी। इसलिए हमारी मीडिया को फैसला करना होगा कि वे टीम की मदद करना चाहते हैं या नहीं।’ प्रीमियर लीग चैंपियन मैनचेस्टर सिटी की ओर से क्लब स्तर पर सत्र में 23 गोल करने वाले स्टर्लिंग पिछले 21 अंतरराष्ट्रीय मैचों में गोल करने में नाकाम रहे हैं।
इंग्लैंड को अगर ग्रुप जी में शीर्ष पर जगह बनानी है तो पनामा के खिलाफ काफी गोल करने होंगे। बेल्जियम की टीम ने विश्व कप में पदार्पण कर रहे पनामा के खिलाफ अपने पहले मैच में 3-0 की आसान जीत दर्ज की थी। निजनी नोवगोरोद स्टेडियम में जीत इंग्लैंड की अंतिम 16 में जगह पक्की कर देगी बशर्ते ट्यूनीशिया की टीम बेल्जियम के खिलाफ जीत दर्ज नहीं कर पाए। (भाषा)