फीफा विश्व कप 2002 में तमिलनाडु के रेफरी शंकर के हिस्सा लेने के बाद विश्व कप 2018 में किसी भारतीय को फुटबॉल के इस महाकुंभ में हिस्सा लेने का मौका मिला। इस बार तमिलनाडु की ही 11 साल की नतानिया जॉन को ब्राजील की टीम के लिए आधिकारिक तौर पर बॉल कैरियर का काम मिला। फीफा विश्व कप में बॉल गर्ल बनने वाली वह पहली भारतीय हैं।