उन्होंने मैच से पहले लॉकर रूम का काल्पनिक दृश्य दिखाया है, जिसमें खिलाड़ी हुक्का पाइप पी रहे हैं, यू-ट्यूब वीडियो देख रहे हैं और उन लड़कियों को मैसेज कर रहे हैं, जिनसे एक दिन पहले वे नाईट क्लब में मिले थे। इस दृश्य से उनका तात्पर्य मैदान के बाहर के विवादों से था। (वार्ता)