मास्को। आठ येलो कार्ड। एक बार सिर से प्रहार। विरोध करते हुए रैफरी के चारों और जुटे खिलाड़ी। मैदान पर दांव पर लगी खेल भावना। मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट में। इंग्लैंड और कोलंबिया के बीच विश्व कप मैच कुछ बुरी चीजों के बिना अधिक अच्छा होता और ऐसा मानने वालों में कोलंबिया के कोच जोस पेकरमैन भी शामिल हैं।
पेकरमैन ने कहा, ‘जब मैच में इतने सारे फाउल और रुकावट होती हैं तो मुझे लगता है कि यह अच्छा नहीं होता।’ उन्होंने कहा कि हमें सिर्फ कोलंबिया के खिलाड़ियों को ही नहीं देखना चाहिए। हमें इंग्लैंड के खिलाड़ियों को भी देखना चाहिए।