मार्तिनेज ने कहा, ‘यह काफी कड़ा मुकाबला था। इसमें कोई बड़े निर्णायक पल नहीं आए। एक-एक खराब पल ने सब कुछ बदल दिया।’ उन्होंने कहा कि फ्रांस के डिफेंस को श्रेय जाता है जिसने हमें इतने मूव के बावजूद गोल नहीं करने दिया। हमारी किस्मत ने साथ नहीं दिया। बस यही फर्क था।