रूस विश्व कप में इस बार पहली बार वीडियो रेफरी की मदद भी ली जाएगी और इसमें इटली के मासिमिलानो इराती, अर्जेंटीना के मॉरो विजीलानो, चिली के कार्लोस एस्ट्रोजा और इटली के डेनिएल ओर्सातो शामिल हैं। ओपनिंग मैच के मुख्य रेफरी अर्जेंटीना के पिटाना पिछले आठ वर्षों से अंतरराष्ट्रीय रेफरी हैं और वर्ष 2014 में ब्राजील विश्व कप के बाद लगातार दूसरे विश्व कप में उतरेंगे। (वार्ता)