अर्जेंटीना को बराबरी पर रोकने वाले आइसलैंड की यह दूसरी हार थी, जिससे उसका विश्व कप का सफर यहीं पर समाप्त हो गया। आइसलैंड के कोच हीमिर हालग्रिमसन ने बाद में कहा, हमने अपनी तरफ से हर तरह का प्रयास किया। अगर आप ऐसा करते हैं तो निराश नहीं हो सकते हो। हम सिर उठाकर चल सकते हैं।
क्रोएशिया के कोच जाल्को डेलिच ने भी आइसलैंड के ‘जज्बे और अनुशासन’ की तारीफ की। उन्होंने कहा, हमारा ध्यान अब डेनमार्क के मैच पर है। वास्तविकता से अब सामना होगा। पहले हाफ में आइसलैंड ने क्रोएशिया को गोलरहित बराबरी पर रोके रखा।
इस बीच पहले क्रोएशिया तो बाद में आइसलैंड का दबदबा देखने को मिला। क्रोएशिया ने दूसरे हाफ के शुरू में आक्रामकता दिखाई। बादेल्ज ने अपने दाएं पांव से क्रास रोका और फिर करारा शाट जमाकर गोल दागा। आइसलैंड के गोलकीपर हानेस हाल्डोरसन के पास इसे रोकने का कोई मौका नहीं था। मैच तब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया जब दाजेन लोवरन ने सिगुर्डसन के क्रास पर पेनल्टी क्षेत्र में हाथ लगा दिया।