FIFA WC 2018 : यूक्रेन ने अपने नागरिकों को चेताया, मत जाओ रूस

Webdunia
बुधवार, 6 जून 2018 (22:52 IST)
कीव। यूक्रेन ने अपने नागरिकों को विश्व कप फुटबॉल के लिए रूस की यात्रा से बचने को कहा है और इसके लिए उसने निजी सुरक्षा का हवाला दिया है। यूक्रेन के हजारों लोग टूर्नामेंट देखने के लिए सीमारेखा के पार यात्रा करने की योजना बना रहे हैं।


यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने कल जारी बयान में अपने नागरिकों को चेतावनी देते हुए कि अगर वे विश्व कप के लिए रूस की यात्रा करते हैं तो उन्हें सुरक्षा संबंधित गंभीर जोखिम है।

यूक्रेन मीडिया का कहना है कि भले ही उनकी टीम ने विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं किया है लेकिन 5,000 से ज्यादा नागरिकों ने इस महासमर के मैच देखने के लिए टिकट खरीद लिए हैं जो रूस के 11 शहरों में 14 जून से 15 जुलाई तक आयोजित किए जाएंगे।

पिछले कुछ वर्षों में दर्जनों यूक्रेनी नागरिकों को रूस में गिरफ्तार किया जा चुका है और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकारों पर नजर रखने वालों के अनुसार उन्हें राजनीति से प्रेरित आरोपों में फंसाया गया है। अप्रैल में यूक्रेन के फुटबॉल महासंघ ने विश्व कप के लिए मास्को में आयोजित फीफा कांग्रेस में शिरकत नहीं करने का फैसला किया था। इससे पहले यूक्रेन की फुटबॉल संचालन संस्था ने विश्व कप मैचों के लिए अपने अधिकारियों को नहीं भेजने का फैसला किया था। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख