निज्नी नोवगोरोद। फीफा विश्व कप में अपने प्रदर्शन से चौंकाने वाली फ्रांस शुक्रवार को फायरब्रांड एंटोनी ग्रिजमैन, ओलिवर गिरौड और काइलियान एम्बाप्पे की तिकड़ी की बदौलत उरूग्वे को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बाहर करने का प्रयास करेगी।
दक्षिण अमेरिकी टीम उरूग्वे ने अंतिम-16 मैच में क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पुर्तगाल को 2-1 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है। इस मैच में उरूग्वे के खिलाफ हुआ एक गोल रूस में चल रहे विश्व कप में उसके खिलाफ हुआ एकमात्र गोल ही है। यह उपलब्धि मौजूदा टूर्नामेंट में केवल ब्राजील ने ही अब तक हासिल की है, जिसके खिलाफ भी अब तक विपक्षी टीमें चार मैचों में केवल एक गोल ही कर सकी हैं।
हालांकि फ्रांसीसी टीम ने भी अपने प्रदर्शन से बहुत चौंकाया है, जिसने स्टार फारवर्ड लियोनेल मैसी की अर्जेंटीना के खिलाफ अंतिम-16 मैच में चार गोल किए और अब वह निज्नी नोवागोरोद स्टेडियम में भी अपनी आक्रामक तिकड़ी ग्रिजमैन, गिराउड और एम्बाप्पे की मदद से उरूग्वे के खिलाफ भी इसी प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद कर रही है।
19 साल के एम्बाप्पे ने अर्जेंटीना के खिलाफ मैच में दो गोल किए थे और वह ब्राजील के पेले के बाद पहले सबसे युवा फुटबॉलर बन गए हैं जिन्होंने विश्व कप में यह उपलब्धि अपने नाम की है। पेले ने वर्ष 1958 विश्व कप फाइनल में यह कामयाबी हासिल की थी। एम्बाप्पे ने मैच में बहुत तेजी दिखाते हुए फ्रांस को जिस तरह पेनल्टी दिलाई थी उसने सबसे अधिक सुर्खियां बटोरी थीं।