कोच प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलने की शुरुआत करने ही वाले थे कि मॉस्को के लुजनिकी स्टेडियम में पत्रकारों से खचाखच भरे कमरे में टीम के खिलाड़ी आ गए और इस दौरान डिफेंडर बेंजामिन मेंडी जश्न की अगुआई कर रहे थे, जो बिना शर्ट के डांस कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि मेरी कहानी खिलाड़ियों के साथ जुड़ी है। यह बहुत ही सम्मान और खुशी की बात है कि एक खिलाड़ी के रूप में 20 साल पहले मुझे इसका अनुभव करने का मौका मिला और यह फ्रांस में था इसलिए यह हमेशा मेरे साथ रहेगा। डेसचैम्प्स ने कहा कि लेकिन आज इन्होंने जो किया, वह भी उतना ही बड़ा और उतना ही खूबसूरत है।
फ्रांस को मारियो मानजुकिच के आत्मघाती गोल से बढ़त मिली। इवान पेरिसिच ने इसके बाद क्रोएशिया को बराबरी दिलाई लेकिन एंटोनी ग्रिजमैन ने पेनल्टी पर गोल दागकर फ्रांस को आगे कर दिया। पाल पोग्बा और काइलियान एमबापे ने इसके बाद दूसरे हॉफ में गोल दागकर टीम को 4-1 से आगे किया। मानजुकिच हालांकि क्रोएशिया की ओर से 1 और गोल करने में सफल रहे।
डेसचैम्प्स ने कहा कि आज के युवा बच्चों के लिए मेरा 22 साल का 1 बेटा है। हम विश्व चैंपियन थे लेकिन इसे समझने के लिए वे काफी छोटे थे। उन्होंने कहा कि लेकिन अब जो पीढ़ी 10, 15 या 20 बरस की है, उसके पास यह अनुभव, यह खुशी है। हम कल या आगामी दिनों में महसूस करेंगे कि उन्होंने क्या किया है।