अपने पिछले मैच में पनामा के खिलाफ हैट्रिक बनाने वाले केन को हालांकि यकीन है कि वे इस मैच की फॉर्म को आगे बढ़ा पाएंगे। केन ने ब्रिटेन के समाचार पत्रों से कहा कि शायद अगर मैं बेल्जियम के खिलाफ खेलता और गोल नहीं कर पाता तो सोच रहा होता कि मैंने पिछले मैच में गोल नहीं किया। लेकिन मैं हैट्रिक बनाने के बाद इस मैच में खेलूंगा और मैं कोलंबिया के खिलाफ बेहद महत्वपूर्ण मैच के लिए तैयार हूं।