कलिंगग्राद (रूस)। बेल्जियम ने अपने आखिरी ग्रुप मैच में फॉर्म में चल रही इंग्लैंड की टीम को वर्ल्ड कप की पहली हार का स्वाद चखाते हुए 1-0 से मात दी। बेल्जियम इस जीत के साथ ही ग्रुप जी में टॉप पर रही। आपको बता दें कि बेल्जियम और इंग्लैंड पहले ही इस ग्रुप से नॉकआउट स्टेज में जगह बना चुके थे।