निशिनो ने कहा कि मुझे लगता है कि यह त्रासदी है लेकिन मुझे इस हार को स्वीकार करना होगा। मैं टूटा हुआ महसूस कर रहा हूं और बेहद निराश हूं। उन्होंने कहा, हमने काफी अच्छी शुरुआत की लेकिन अंत में, अंतिम लम्हों में इस तरह गोल खाने की उम्मीद नहीं थी।
नासेर चाडली के 94वें मिनट में दागे गोल की बदौलत बेल्जियम ने 0-2 से पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए 3-2 से जीत दर्ज की। निशिनो ने कहा, ‘मैं चेंजिंग रूम में खिलाड़ियों को शॉवर लेने को कहा क्येांकि वे स्तब्ध खड़े थे। होटल लौटने के बाद मैं उनसे बात करूंगा।’
उन्होंने कहा, ‘जब हम 2-0 से आगे थे तो मैंने अपने खिलाड़ियों को नहीं बदला, मैं एक और गोल चाहता था, हम खेल को नियंत्रित कर रहे थे लेकिन इस समय बेल्जियम से अपने खेल में सुधार किया जो उन्हें करना ही था।’