फीफा वर्ल्ड कप 2018 का थीम सॉन्ग हुआ रिलीज, 1 मिनट में 70,000 व्यूज

शनिवार, 9 जून 2018 (12:42 IST)
फीफा फुटबॉल विश्वकप से पहले एक आधिकारिक थीम सॉंग रीलीज किया जाता है। जैसे शकीरा का वाका वाका, यह आज भी कई लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है। ऐसे ही इस बार फीफा का ऑफिशियल थीम सॉंग रीलीज हुआ है।  इस बार भी सबसे पसंदीदा फुटबॉल टूर्नामेंट का अधिकारिक गीत रिलीज़ हो गया है।
निकी जाम ने अपलोड किया है विडियो 
 
विख्यात अमेरिकी गायक निकी जाम ने शुक्रवार को अपने यूट्यूब चैनल पर 2018 फीफा विश्व कप के आधिकारिक गीत “लाइव इट अप” का वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में मास्को के लुज़्निकी स्टेडियम के कुछ दृश्य, पिछले विश्व कप के दौरान हुए लक्ष्य समारोह और भाग लेने वाली टीमों के प्रशंसकों की विशेषताएं दिखाई गई हैं. पूर्व ब्राजील फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो भी वीडियो में दिखाई दे रहे हैं।
 
एक घंटे में आए 70,000 से अधिक व्यूज 
 
इस वीडियो को रिलीज होने के 60 मिनिट से भी कम समय बाद 70,000 लोगों ने देखा। यूएस डीजे और गीतलेखक डिप्लो द्वारा प्रोड्यूस “लाइव इट अप”, अमेरिकी फिल्म और रैप स्टार विल स्मिथ और अल्बानियाई गायक एरा इस्ट्रेफी के सहयोग से निकी जाम द्वारा रिकॉर्ड किया गया था।
 
फाइनल से पहले गाया जाएगा 
 
2018 फीफा विश्वकप फाइनल से पहले यह गीत गाया भी जाएगा, जो 15 जुलाई को 81,000 सीटों वाले लूज़्निकी स्टेडियम में आयोजित किया जाने वाला है. रूस का पहला विश्व कप 14 जून और 15 जुलाई के बीच देश भर के 11 शहरों के 12 इलाकों में आयोजित किया जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी