हैदराबाद की जीत के 'हीरो' रहे राशिद खान, मैच के हाईलाइट्‍स...

शुक्रवार, 25 मई 2018 (23:02 IST)
कोलकाता। राशिद खान के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने आज ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स पर आईपीएल के क्वालिफाय 2 में कोलकाता नाइटराइडर्स को 13 रन से हराकर 27 मई को वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेलने का हक प्राप्त कर लिया। राशिद खान मैच के 'हीरो' बने, जिन्होंने पहले 10 गेंदों में 34 रनों की तूफानी खेली और बाद में शानदार गेंदबाजी करके 19 रन देकर 3 विकेट झटके। हैदराबाद और कोलकाता मैच के हाईलाइट्‍स...   

 
सनराइजर्स हैदराबाद दूसरी बार आईपीएल के फाइनल में
सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता को 13 रनों से हराया 
कोलकाता की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 161 रन ही बना सकी 
 
ब्रेटवेट के अंतिम ओवर में नाटकीय क्षण
पहली गेंद पर मावी ने चौका मारा
अगली गेंद पर राशिद खान के हाथों कैच आउट
तीसरी गेंद पर ब्रेथवेट ने शुभमन गिल को आउट किया
इस बार भी राशिद खान ने ही कैच लपका
शुभमन गिल ने 20 गेंदों पर 30 रन बनाए
 
कोलकाता का सातवां विकेट गिरा
सिद्धार्थ कौल ने पीयूष चावला को 12 रन पर बोल्ड कर दिया
18.1 ओवर में कोलकाता का स्कोर 145/7 
कोलकाता को 11 रन पर जीत के लिए 30 रनों की जरूरत 
 
कोलकाता को जीत के लिएए 12 गेंदों में 30 रन की दरकार 
शुभमन गिल 21 और पीयूष चावला 12 रन पर नाबाद
18 ओवर में कोलकाता का स्कोर 145/6 
 
17 ओवर में कोलकाता का स्कोर 136/6
अब 18 गेंदों में कोलकाता को 39 रनों की जरूरत 
कोलकाता नाइटराइडर्स का छठा विकेट आउट 
आंद्रे रसेल केवल 3 रन पर राशिद का शिकार
स्लिप में शिखर धवन ने कैच लपकने में कोई चूक नहीं की 
14.4 ओवर में कोलकाता का स्कोर 118/6 
 
कोलकाता नाइटराइडर्स का पांचवां विकेट गिरा
राशिद खान ने लिन (48) को पगबाधा आउट किया
राशिद ने पहले बल्ले से और अब गेंद से अपना जादू बिखेरा
13 ओवर में कोलकाता का स्कोर 112/5  
कोलकाता नाइटराइडर्स का चौथा विकेट आउट
शाकिब ने दिनेश कार्तिक (8) को बोल्ड कर दिया
12 ओवर में कोलकाता का स्कोर 108/4
 
कोलकाता नाइटराइडर्स का तीसरा विकेट गिरा 
राशिद खान ने बहुत बड़ी मछली फांसी
राबिन उथप्पा (3) को राशिद ने बोल्ड कर दिया
10.1 ओवर में कोलकाता का स्कोर 93/3
 
कोलकाता नाइटराइडर्स का दूसरा विकेट आउट
नीतीश राणा को राशिद खान ने रन आउट कर दिया
राणा ने 16 गेंदों पर 22 रन बनाए 
8.3 ओवर में कोलकाता का स्कोर 87/2
 
कोलकाता नाइटराइडर्स का पहला विकेट गिरा
सुनील नारायण 13 गेंदों पर 26 रन बनाकर आउट
सिद्धार्थ कौल की गेंद पर सुनील का कैच ब्रेथवेट ने लपका
3.2 ओवर में कोलकाता का स्कोर 40/1 
 
कोलकाता नाइटराइडर्स की तूफानी शुरुआत
3 ओवर में कोलकाता का स्कोर 38/0 
सुनील नरेन 24 और क्रिस लिन 12 पर नाबाद 
भुवनेश्वर ने तीसरे ओवर में 19 रन लुटाए
 
कोलकाता नाइटराइडर्स को मिला 175 रनों का लक्ष्य
सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 7 विकेट पर बनाए 174 रन 
राशिद ने मैदान पर मचाया कत्लेआम
राशिद ने 10 गेंदों पर ठोंके 34 रन, 2 चौके, 4 छक्के
प्रसिद्ध कृष्ण का अंतिम ओवर बहुत महंगा, 24 रन लुटाए 
 
सनराइजर्स हैदराबाद का सातवां विकेट गिरा
छक्का लगाने के प्रयास में यूसुफ पठान (3) कैच आउट
18.1 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 138/7 
 
सनराइजर्स हैदराबाद का छठा विकेट आउट
ब्रेथवेट ने एक तरह से सुसाइड किया
8 रन बनाने वाले ब्रेथवेट रन आउट हुए
दूसरा रन लेने के प्रयास में नीतीश राणा का सटीक थ्रो
17.5 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 124/6 
 
सनराइजर्स हैदराबाद का पांचवां विकेट गिरा
दीपक हुड्‍डा सुनील नरेन की गेंद पर पीयूष चावला को कैच दे बैठे
दीपक ने 19 गेंदों पर 19 रनों का योगदान दिया
16.5 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 124/5 
 
सनराइजर्स हैदराबाद का चौथा विकेट आउट
शाकिब को 28 रन पर कुलदीप यादव ने रन आउट कर दिया
15.1 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 113/4 
 
15 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 113/3 
शाकिब 27 और दीपक हुड्‍डा 10 रन पर नाबाद 
 
सनराइजर्स हैदराबाद का तीसरा विकेट गिरा 
साहा को पीयूष चावला की गेंद पर कार्तिक ने स्टंप किया
साहा ने 27 गेंदों पर 35 रनों की पारी खेली
10.3 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 84/3 
सनराइजर्स हैदराबाद का दूसरा विकेट आउट
केन विलियमसन को कुलदीप यादव ने पैवेलियन भेजा
केवल तीन रन बनाने वाले विलियमसन पगबाधा आउट 
कुलदीप ने आठवें ओवर में 2 विकेट लेकर हैदराबाद को चौंकाया
7.5 सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 60/2
 
सनराइजर्स हैदराबाद का पहला विकेट गिरा
शिखर धवन 34 रन बनाकर आउट
कुलदीप यादव ने धवन को पगबाधा किया
7.1 सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 56/1

6 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 45/0
और शिखर धवन 24 और रिद्धिमान साहा 19 रन पर नाबाद 
 
1 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 4/0
रिद्धिमान साहा 2 और शिखर धवन 1 रन पर नाबाद 
 
तीन बदलाव करके सनराइजर्स हैदराबाद ने चौंकाया
दीपक हुड्‍डा, रिद्धिमानसाहा, और खलील अहमद टीम में 
मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी और संदीप शर्मा बाहर
दोनों टीमों के बीच आखिरी मैच में कोलकाता 5 विकेट से जीता था
कोलकाता ने यह मैच हैदराबाद में जाकर जीता
 
कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम में एक बदलाव
जेवन सरल्स की जगह शिवम मावी अंतिम एकादश में 
कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम पिछले चार मैच जीतकर आई है
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पिछले चार मैच हारकर आई है 
 
आज के मैच की विजेता टीम फाइनल में रविवार को चेन्नई का सामना करेगी
यदि हैदराबाद जीतता है तो वह दूसरी बार आईपीएल के फाइनल में पहुंचेगा
कोलकाता 2012, 2014 और हैदराबाद ने 2016 में आईपीएल चैम्पियन रह चुकी हैं
ईडन पर कोलकाता ने हैदराबाद के खिलाफ 6 मैच खेले हैं और 5 जीते
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम केवल एक मैच ही जीत सकी है 
 
सनराइजर्स हैदराबाद  हैदराबाद ने 2013 में आईपीएल में डेब्यू किया था
हैदराबाद और कोलकाता के बीच ओवरऑल 14 मैचों में से कोलकाता का पलड़ा भारी
कोलकाता ने 14 में से 9 मैच जीते जबकि हैदरबाद 5 जीतने में सफल रहा है  
कोलकाता ने ईडन पर अब तक 68 मैच खेले, उसमें से 42 जीते और 23 हारे है

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी