काहिरा। मिस्र के स्टार फुटबॉलर मोहम्मद सलाह को कंधे में चोट लग गई है जिसके कारण उन्हें करीब 3 से 4 सप्ताह तक खेल से दूर रहना होगा और इससे उनका विश्व कप में खेलना संदिग्ध हो गया है, हालांकि सलाह ने 14 जून से शुरू हो रहे विश्व कप से पहले तक ठीक होने की उम्मीद जताई है।
लीवरपूल क्लब के फिजियो ने बताया कि मिस्र के खिलाड़ी सलाह को कंधे में चोट है और उन्हें ठीक होने के लिए कम से कम 3 से 4 सप्ताह आराम करना होगा। 25 साल के विंगर हालांकि मिस्र के लिए तीसरे और 38 वर्षों बाद पहले विश्व कप में खेलने को लेकर उत्साहित हैं और उम्मीद जता रहे हैं कि वे रूस में टूर्नामेंट तक ठीक हो जाएंगे।
लीवरपूल के चैंपियंस लीग फाइनल के दौरान सलाह को चोट लग गई थी। खिताबी मुकाबले में लीवरपूल को रियाल मैड्रिड से हार झेलनी पड़ी थी। फिजियो पोंस ने कहा कि सलाह विश्व कप से ठीक पहले चोटिल हो जाने से काफी निराश हैं, हम कोशिश कर रहे हैं कि वे जल्द ठीक हो जाएंगे। हमारे हिसाब से उनकी चोट ठीक होने में 3 से 4 सप्ताह लगेंगे लेकिन हमारी कोशिश है कि वे इससे पहले ठीक होकर 14 जून से शुरू हो रहे विश्व कप का हिस्सा बन सकें।
मिस्र ने अक्टूबर में कांगो के खिलाफ 2-1 की जीत के साथ विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया था जिस मैच में सलाह ने पेनल्टी स्पॉट पर 95वें मिनट पर टीम के लिए विजयी गोल किया था। सलाह ने लीवरपूल के लिए पहले सत्र में 44 गोल किए हैं। वे रोमा से लीवरपूल का हिस्सा बने हैं और इसी महीने उन्हें फुटबॉल राइटर्स संघ ने 'प्लेयर ऑफ द ईयर' भी चुना था। (वार्ता)