गिरोड अभी 31 वर्ष के हैं और वह सही समय पर फार्म पर लौटे हैं। गिरोड भले ही वर्तमान विश्व कप में अभी तक गोल नहीं कर पाए हैं लेकिन टीम के युवा खिलाड़ियों को उनके अनुभव का पूरा फायदा मिल रहा है। यह स्ट्राइकर हमेशा अभ्यास सत्र के शुरू में अकेले कसरत करता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि सीनियर खिलाड़ी होने के कारण वह युवा टीम के साथ फिट नहीं बैठ रहा है।
गिरोड ने अब तक 79 मैचों में 31 गोल किए हैं। अभ्यास मैच में चोटिल होने के कारण वह टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में नहीं खेल पाए थे। वह पेरू के खिलाफ अगले मैच में खेलन के लिए उतरे जिसमें गेंद पर कब्जा रखने की कला, हवा में गेंद पर कब्जा करने और अपनी रनिंग के कारण उन्होंने टीम को अतिरिक्त मजबूती प्रदान की थी।
गिरोड को उनके साथी भी पसंद करते हैं। टीम के खिलाड़ी बेंजामिन पावर्ड ने कहा, ‘‘मुझे उनका जज्बा पसंद है। वह हमारे अंदर जोश भरते हैं। वह शानदार फारवर्ड हैं जिसने हर जगह गोल किए हैं और इससे बढ़कर वह बहुत अच्छा इंसान है। मैं उसे चाहता हूं।’’ (भाषा)