ब्राजील ने कल सर्बिया को 2-0 से हराकर नाकआउट का टिकट कटाया, जहां उसका सामना समारा में मंगलवार को मैक्सिको से होगा। जर्मनी के 80 वर्षों के फुटबॉल इतिहास में यह पहली बार है जब टीम नॉकआउट चरण के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी।
जर्मनी के बाहर होने के बाद कई सट्टेबाजों ने ब्राजील की जीत पर दांव लगाया है। टिटे को उम्मीद है कि ग्रुप ई में शीर्ष पर रही ब्राजील की टीम अंतिम-16 में अपने खेल के स्तर में सुधार करेगी। टिटे ने कहा, ‘हम दबाव झेल सकते हैं, हम संतुलित टीम है और हमारे पास ऐसे स्थापन्न खिलाड़ी है जो टीम में जगह ले सकते है, जैसा की जरूरी भी है।’
उन्होंने कहा, ‘उदाहरण के तौर पर मार्सेलो शुरुआत में चोटिल हो गए थे तो हम उनकी जगह दूसरे खिलाड़ी को टीम में शामिल कर पाए। हमारे लिए यह मजबूत होने और आगे बढ़ते रहने की तरह है। हम से ज्यादा अपेक्षाएं इसलिए भी हैं क्योंकि विश्वकप क्वालीफायर में टीम ने बहुत अच्छा किया था।’