मशहुर फुटबॉलर्स की हॉट गर्लफ्रेंड और पत्नियां, कोई मॉडल तो कोई एंकर
गुरुवार, 28 जून 2018 (15:06 IST)
इस समय पुरी दुनिया फुटबॉल के महाकुंभ के रंग में रंगी हुई है। मैदान पर अपने हुनर के दम पर लाखों दिलो पर राज करने वाले फुटबॉल खिलाड़ी हमेशा चर्चा का विषय बने रहते हैं। इन फुटबॉलर्स के साथ-साथ इनकी पत्नियां और गर्लफ्रेंड भी हमेशा चर्चा का विषय रहती है।
आमतौर पर फुटबॉलर्स की पत्नी और गर्लफ्रेंड को WAG कहा जाता है।
ज्यादातर फुटबॉलर्स की पत्नियां और गर्लफ्रेंड्स या तो मॉडल, गायक, या अभिनेत्री है। इनके ठाठ किसी टॉप हॉलीवुड अदाकरा से कम नहीं है। आइए जानते है कुछ प्रसिद्ध फुटबॉलर्स की पत्नियों और गर्लफ्रेंड्स के बारे में...
एंटोनेला रोकुजो-
अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी और उनकी प्रेमिका एंटोनेला रोकुजो ने वर्ष 2017 में शादी की। एंटोनेला शुरूआत में डेंटिस्ट बनना चाहती थी लेकिन फिलहाल वह एक फैशन लेबल के लिए मॉडलिंग करती है। मेसी और एंटोनेला के तीन बच्चे हैं।
जॉर्जिना रोड्रिगेज-
पुर्तगाल टीम के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो और स्पेनिश मॉडल जॉजिना रोड्रिगेज 2016 से डेटिंग कर रहे हैं। जॉर्जिना एक शानदार डांसर भी हैं। हाल ही में जॉर्जिना ने एक बेटी को जन्म दिया है। यह रोनाल्डो का चौथा बच्चा हैं।
ब्रूना मार्क्यूजीने-
ब्राजील के युवा फुटबॉलर नेमार का नाम ऐसे तो कई एक्ट्रेस और मॉडल्स के साथ जुडा है। लेकिन ब्रूना मार्क्यूजीने के साथ उनका नाम कई बार जुडा और ब्रेकअप की खबरे आई हैं। ब्रूना ब्राजील की ही एक एक्ट्रेस और मॉडल हैं।2003 में एक टीवी अभिनेत्री के रूप में ब्रूना ने बेस्ट चाइल्ड एक्टर का खिताब जीता था।
पिलर रुबियो-
रियल मैड्रिड के कप्तान सर्जियो रामोस और पिलर रुबियो फर्नांडीज़ 2012 से एक साथ रिश्ते में हैं। रुबियो एक स्पेनिश टेलीविजन एंकर और रिपोर्टर है। इनके दो बच्चे भी है।
शकीरा इजाबेल मेबार्क-
स्पेन के दिग्गज फुटबॉलर जेरार्ड पीके और मशहूर पॉप सिंगर शकीरा की मुलाकात 2010 में 'वाका वाका' गाने के शूट के दौरान हुई थी। शकीरा और जेरार्ड के दो बच्चे हैं।
मार्सिया चेबेले-
विश्व के महानतम फुटबॉल खिलाड़ी पेले और मार्सिया चेबेले वर्ष 2010 से एक दुसरे को डेट कर रहे थे, और 2017 में दोनों ने शादी कर ली। पेले की यह तीसरी शादी हैं। जापानी मूल की मार्सिया ब्राजील में बिजनेस करती है और अब वो वहीं रहती हैं। मार्सिया, पेले से 33 साल छोटी है।