मोरक्को ने टूर्नामेंट में रोनाल्डो को बॉक्स में मार्क करने की रणनीति नहीं अपनाई थी, जो उस पर भारी पड़ गई। मैच के चौथे ही मिनट में जोआओ मोटिन्हो ने कॉर्नर पर शानदार क्रॉस दिया और रोनाल्डो ने खचाखच भरे बॉक्स में डाइव लगाने वाले अंदाज में शक्तिशाली हैडर लगाया, जिसे रोकने का कोई मौका गोलकीपर के पास नहीं था।