बात जब बड़े नामों की होती है तो फुटबॉल प्रेमियों के सामने क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोनेल मैसी और नेमार के चेहरे यकायक आ जाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस विश्व कप में एक ऐसी भी टीम है, जिसके पास भले ही नाम बड़े नहीं हो लेकिन उस टीम के भीतर वर्ल्ड कप जीतने का दमखम है। ये टीम है बेल्जियम। बेल्जियम इस विश्व कप में 'छुपा रुस्तम' साबित हो सकता है़।
रूस में 2018 के विश्व कप का 21वां संस्स्करण शुरू होने से पहले तक और शुरु हो जाने के बाद पहले चरण के चल रहे मैचों में हर कोई अपनी पसंद की टीम ब्राजील, पुर्तगाल और अर्जेन्टीना को बता रहा है। इन तीनों ही टीमों में चमकते फुटबॉल सितारे भी हैं लेकिन इसके बावजूद आप बेल्जियम को कम नहीं आक सकते। उसने पनामा के खिलाफ पहले मैच में इसकी झलक भी दिखाई है।
जिस प्रकार ब्राजील की टीम नेमार, पुर्तगाल की टीम में क्रिस्टियानो रोनाल्डो और अर्जेन्टीना की टीम में लियोनेल मैसी की मौजूदगी से वे सुपर स्टार टीमें बन गई हैं, ठीक दूसरी तरफ बेल्जियम की टीम भले ही युवा खिलाड़ियों से लैस है लेकिन उसमें इन दिग्गज टीमों के गुरुर को तोड़ने का पूरा दमखम है।
बेल्जियम के पास सबसे ऊर्जावान मिडफील्डर केविन डी ब्रुयने, विंगर की पोजिशन पर ईडन हाजार और तेज तर्रार स्ट्राइकर रोमेलो लुकाकु की मौजूदगी इस टीम को खिताब के प्रबल दावेदारों में शुमार करने के लिए काफी है।
यही नहीं, बेल्जियम टीम को मजबूत बनाने वाले और नाम भी है, मसलन आप मरुआने फेल्लाइनी को 'तुरुप का इक्का' मान सकते हैं, जो कभी भी कमाल दिखा सकते हैं। बेल्जियम के गोलकीपर तिबाऊ कोर्टुआ अपना चौकन्नेपन का लोहा पनामा के खिलाफ मनवा चुके हैं। यदि बेल्जियम टीम अपने जुझारू प्रदर्शन से विश्व कप को जीतते हैं तो इसमें कतई आश्चर्य करने वाली बात नहीं होनी चाहिए।