3 करोड़ से ज्यादा भारतीय दर्शकों ने Jio Cinema पर लिया फाइनल का आनंद

सोमवार, 19 दिसंबर 2022 (18:37 IST)
मुंबई: अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच रविवार को कतर के लुसैल स्टेडियम में खेले गये फीफा विश्व कप के फाइनल को भारत में 3.2 करोड़ से अधिक लोगों ने जियो सिनेमा के ऐप पर देखा।यहां जारी विज्ञप्ति के मुताबिक यह संख्या टेलीविजन पर मैच देखने वाले दर्शकों की संख्या से अधिक है। इसमें दावा किया गया कि फुटबॉल विश्व कप के आखिरी दिन 3.2 करोड़ लोगों ने जियोसिनेमा ऐप में लॉग इन किया।

The moment that made millions

Watch #Messi FINALLY lift the #FIFAWorldCup for #Argentina #ARGFRA #Qatar2022 #WhatAFinal #WorldsGreatestShow #FIFAWConJioCinema #FIFAWConSports18 pic.twitter.com/h5FQtFaR4X

— JioCinema (@JioCinema) December 18, 2022
विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘ फुटबॉल के इस महासमर को 11 करोड़ लोगों ने डिजिटल मंच पर देखा। इस दौरान दिलचस्प मुकाबलों और कई रोमांचक उलटफेर के बीच फीफा विश्व कप कतर 2022 ने स्पोर्ट्स18 और जियोसिनेमा पर 40 अरब मिनट समय के साथ भारत का ध्यान आकर्षित किया, जो कि पूरे टूर्नामेंट के दौरान आईओएस और एंड्रॉयड पर डाउनलोड किया गया मुफ्त ऐप की श्रेणी में शीर्ष पर रहा।’’अर्जेंटीना ने फाइनल में फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया। यह 1986 के बाद देश का पहला और कुल तीसरा खिताब है।

 About last night's #FIFAWorldCupFinal #ARGFRA #Qatar2022 #FIFAWorldCup #FIFAWConJioCinema #FIFAWConSports18 pic.twitter.com/8dqq1wUsbj

— JioCinema (@JioCinema) December 19, 2022

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी