FIFA World Cup Final : केरल में अर्जेंटीना और फ्रांस समर्थक भिड़े, 17 साल के लड़के की मौत

सोमवार, 19 दिसंबर 2022 (16:32 IST)
केरल। फीफा विश्व कप (FIFA World Cup) के फाइनल में अर्जेंटीना ने गत विजेता फ्रांस को हरा दिया। जिसके बाद भारत समेत कई देशों में जश्‍न मनाया गया, लेकिन इसी बीच केरल में अर्जेंटीना और फ्रांस के समर्थक आपस में भिड़ गए। एक स्थानीय स्टेडियम से अर्जेंटीना के प्रशंसकों के विक्ट्री मार्च के दौरान एक 17 वर्षीय किशोर की मौत हो गई।

खबरों के अनुसार, फीफा विश्व कप (FIFA World Cup) के फाइनल में अर्जेंटीना की फ्रांस पर 4-2 से जीत के बाद दुनियाभर में जश्न मनाया गया। भारत में भी लोगों ने इस मैच का आनंद उठाया। पुलिस के मुताबिक, इस जश्न के  दौरान हिंसक घटनाएं भी सामने आईं।

केरल के कन्नूर में फ्रांस और अर्जेंटीना के समर्थक आपस में भिड़ गए। एक स्थानीय स्टेडियम से अर्जेंटीना के प्रशंसकों के विक्ट्री मार्च के दौरान एक 17 वर्षीय किशोर की मौत हो गई।  पुलिस ने मामले को लेकर 6 लोगों को हिरासत में है।

जश्न मना रहे लोगों को संभालने के दौरान 2 पुलिस अफसरों पर भी हमला हो गया। कोच्चि में एक सिविल पुलिस अधिकारी के साथ मारपीट की गई और उसे सड़क पर घसीटा गया। यह घटना तब घटी जब वह यातायात बाधित कर रही भीड़ को हटाने की कोशिश कर रहे थे।
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी