फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच आज शाम फीफा विश्व कप फाइनल खेला जाएगा। दोनों ही टीमें तीसरी बार विश्व कप फुटबॉल जीतने उतरेगी। एमबापे की फ्रांस ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क, पोलैंड, इंग्लैंड और मोरक्को को हराकर फाइनल में पहुंची है तो अर्जेंटीना ने मैक्सिको, पोलैंड, ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड्स और क्रोएशिया को हराकर फाइनल तक सफर किया है।
कायलियन एमबापे : फ्रांस के कायलियन एमबापे बेहतरीन फॉर्म में हैं। टूर्नामेंट में 5 गोल दागकर वे गोल्डन बूट के तगड़े दावेदार है। उन्हें फ्रांस का सबसे तेज और खतरनाक स्ट्राइकर माना जाता है। 2018 में फ्रांस को फीफा विश्वकप जिताने में एमबापे का बड़ा योगदान था। वे पेले के बाद विश्व कप फाइनल में गोल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं।
हुगो लोरिस : फ्रांस के कप्तान हुगो लोरिस ने इस विश्व कप में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। उन्होंने कप्तान के रूप में न सिर्फ अपनी टीम का हौसला बढ़ाया बल्कि टूर्नामेंट में गोल के पीछे भी अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया है। अगर अर्जेंटीना को यह मुकाबला जीतना है तो उसे लोरिस के रूप में खड़ी मजबूत दीवार को छकाना होगा।