आज दांव लगाएं इन 9 शेयरों पर

मोलतोल डॉट इन

गुरुवार, 21 मार्च 2013 (08:36 IST)
FILE
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक आज 21 मार्च 2013 को हिंदुस्‍तान यूनिलीवर, गुजरात अल्‍कलीज, रुचि सोया, एबीजी शीपयार्ड, उत्तम गाल्‍वा स्‍टील, कजारिया सिरामिक्‍स, टाटा मोटर्स, टाइटन इंडस्‍ट्रीज और एचडीआईएल पर दांव लगा सकते हैं।

हिंदुस्‍तान यूनिलीवर को 471 रुपए के ऊपर खरीदें और 462 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 475 रुपए एवं 482 रुपए है। यदि यह 461 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 457 रुपए एवं 445 रुपए आ सकता है।

एबीजी शीपयार्ड को 331 रुपए के ऊपर खरीदें और 327 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 339 रुपए एवं 350 रुपए है। यदि यह 325 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 317 रुपए एवं 305 रुपए आ सकता है।

गुजरात अल्‍कलीज को 176 रुपए के ऊपर खरीदें और 172 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 178 रुपए एवं 183 रुपए है। यदि यह 172 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 169 रुपए एवं 163 रुपए आ सकता है।

रुचि सोया को 66 रुपए के ऊपर खरीदें और 64 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 67 रुपए एवं 70 रुपए है। यदि यह 64 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 62 और 59 रुपए आ सकता है।

उत्तम गाल्‍वा स्‍टील को 77 रुपए के ऊपर खरीदें और 75 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 79 एवं 81 रुपए है। यदि यह 75 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 74 और 71 रुपए आ सकता है।

कजारिया सिरामिक्‍स को 187 रुपए के ऊपर खरीदें और 185 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 190 एवं 192 रुपए है। यदि यह 185 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 183 और 180 रुपए आ सकता है।

टाटा मोटर्स को 286 रुपए के ऊपर खरीदें और 282 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 289 रुपए एवं 292 रुपए है। यदि यह 280 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 278 रुपए एवं 273 रुपए आ सकता है।

टाइटन इंडस्‍ट्रीज को 244 रुपए के ऊपर खरीदें और 241 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 247 रुपए एवं 251 रुपए है। यदि यह 240 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 237 रुपए एवं 233 रुपए आ सकता है।

एचडीआईएल को 53 रुपए के ऊपर खरीदें और 51 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 57 रुपए एवं 65 रुपए है। यदि यह 49 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 44 रुपए एवं 40 रुपए आ सकता है।

मोलतोल.इन

सौजन्य: मोलतोल.इन

वेबदुनिया पर पढ़ें