सूत्रों ने बताया कि ड्रिल के दौरान किए जाने वाले उपायों में हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन का संचालन और नागरिकों को किसी भी हमले की स्थिति में खुद को बचाने के लिए सुरक्षा पहलुओं पर प्रशिक्षण देना शामिल है। अन्य उपायों में दुर्घटना की स्थिति में ब्लैकआउट के उपाय, महत्वपूर्ण संयंत्रों और प्रतिष्ठानों की रक्षा तथा निकासी योजनाओं को अद्यतन करने एवं उनका पूर्वाभ्यास करने के प्रावधान शामिल हैं।Ministry of Home Affairs, Government of India has decided to organize Civil Defence Exercise and Rehearsal across the 244 categorized Civil Defence Districts of the country on 07.05.2025.
— DD News (@DDNewslive) May 5, 2025
The conduct of the exercise is planned up to the village level. This exercise aims to… pic.twitter.com/BvkydYZCXL