सात शेयर आज ट्रेडिंग के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक मंगलवार, 21 अप्रैल 2015 को हैक्‍जावेयर टेक्‍नालॉजिज, सासकेन कम्‍युनिकेशन टेक्‍नालॉजिज, एसआरएफ, रॉयल आर्चिड होटल्‍स, श्रीपुर गोल्‍ड रिफाइनरी, गुजरात गैस और हेवैल्‍स इंडिया पर दांव लगा सकते हैं।
 
हेवैल्‍स इंडिया को 292 रुपए के ऊपर खरीदें और 289 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 296 रुपए एवं 301 रुपए है। यदि यह 289 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 285 रुपए एवं 277 रुपए आ सकता है।
 
हैक्‍जावेयर टेक्‍नालॉजिज को 325 रुपए के ऊपर खरीदें और 319 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 331 रुपए एवं 340 रुपए है। यदि यह 319 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 311 और 298 रुपए आ सकता है।
 
रॉयल आर्चिड होटल्‍स को 56 रुपए के ऊपर खरीदें और 52 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 59 एवं 63 रुपए है। यदि यह 52 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 49 और 43 रुपए आ सकता है।
 
श्रीपुर गोल्‍ड रिफाइनरी को 77 रुपए के ऊपर खरीदें और 74 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 82 रुपए एवं 89 रुपए है। यदि यह 74 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 69 रुपए एवं 61 रुपए आ सकता है।
 
एसआरएफ को 1105 रुपए के ऊपर खरीदें और 1096 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 1130 रुपए एवं 1155 रुपए है। यदि यह 1096 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 1076 रुपए एवं 1042 रुपए आ सकता है।
 
गुजरात गैस को 832 रुपए के ऊपर खरीदें और 827 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 853 रुपए एवं 879 रुपए है। यदि यह 827 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 806 रुपए एवं 779 रुपए आ सकता है।
 
सासकेन कम्‍युनिकेशन टेक्‍नालॉजिज को 259 रुपए के ऊपर खरीदें और 254 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 277 रुपए एवं 296 रुपए है। यदि यह 254 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 237 रुपए एवं 216 रुपए आ सकता है।
मोलतोल.इन
सौजन्य : मोलतोल.इन

वेबदुनिया पर पढ़ें