मुंबई में रनवे से उतरा एयर इंडिया का विमान
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार को एयर इंडिया का एक विमान रनवे से उतर गया। हालांकि हादसे में कोई नुकसान नहीं हुआ। एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया कि उड़ान संख्या एआई2744 केरल के कोच्चि से मुंबई आयी थी। मुंबई में भारी बारिश के दौरान लैंडिंग के समय विमान फिसलकर रनवे से उतर गया। हालांकि बाद में विमान सुरक्षित टैक्सी करते हुए गेट तक पहुंचा और सभी यात्री तथा चालक दल के सदस्य सकुशल विमान से उतरे।