मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 9 जून 2015 को इरोज इंटरनेशनल, सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च कंपनी, पोटेंशियल इनवेस्टमेंट एंड फाइनेंस, कनसाई नैरोलक और भूषण स्टील पर दांव लगा सकते हैं।
इरोज इंटरनेशनल को 505 रुपए के ऊपर खरीदें और 494 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 530 रुपए एवं 565 रुपए है। यदि यह 494 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 465 रुपए एवं 430 रुपए आ सकता है।
सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च कंपनी को 410 रुपए के ऊपर खरीदें और 402 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 423 रुपए एवं 440 रुपए है। यदि यह 402 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 386 और 370 रुपए आ सकता है।
पोटेंशियल इनवेस्टमेंट एंड फाइनेंस को 57 रुपए के ऊपर खरीदें और 55 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 66 रुपए एवं 72 रुपए है। यदि यह 55 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 50 और 40 रुपए आ सकता है।
कनसाई नैरोलक को 213 रुपए के ऊपर खरीदें और 211 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 220 रुपए एवं 227 रुपए है। यदि यह 211 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 206 और 197 रुपए आ सकता है।
भूषण स्टील को 72 रुपए के ऊपर खरीदें और 67 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 76 रुपए एवं 80 रुपए है। यदि यह 67 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 63 और 55 रुपए आ सकता है।