आठ शेयर आज कारोबार के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक शुक्रवार, 9 जनवरी 2015 को वालचंदनगर इंडस्‍ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक, स्‍टर्लिंग होलीडे रिसोर्ट, व्‍हील्‍स इंडिया, बीपीसीएल, एशियन पेंटस, टीवीएस मोटर और श्रीराम ट्रांसपोर्ट पर दांव लगा सकते हैं।
 
एशियन पेंटस को 824 रुपए के ऊपर खरीदें और 810 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 834 रुपए एवं 850 रुपए है। यदि यह 810 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 795 रुपए एवं 765 रुपए आ सकता है।
 
टीवीएस मोटर्स को 297 रुपए के ऊपर खरीदें और 291 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 301 रुपए एवं 307 रुपए है। यदि यह 291 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 287 रुपए एवं 278 रुपए आ सकता है।
 
स्‍टर्लिंग होलीडे रिसोर्ट को 192 रुपए के ऊपर खरीदें और 190 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 199 रुपए एवं 205 रुपए है। यदि यह 190 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 186 रुपए एवं 177 रुपए आ सकता है।
 
श्रीराम ट्रांसपोर्ट को 1054 रुपए के ऊपर खरीदें और 1047 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 1063 रुपए एवं 1078 रुपए है। यदि यह 1047 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 1038 और 1023 रुपए आ सकता है।
 
वालचंदनगर इंडस्‍ट्रीज को 226 रुपए के ऊपर खरीदें और 220 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 237 एवं 249 रुपए है। यदि यह 220 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 209 और 192 रुपए आ सकता है।
 
कोटक महिंद्रा बैंक को 1344 रुपए के ऊपर खरीदें और 1316 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 1363 रुपए एवं 1389 रुपए है। यदि यह 1316 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 1303 रुपए एवं 1263 रुपए आ सकता है।
 
बीपीसीएल को 679 रुपए के ऊपर खरीदें और 667 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 688 रुपए एवं 700 रुपए है। यदि यह 664 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 658 रुपए एवं 638 रुपए आ सकता है।
 
व्‍हील्‍स इंडिया को 1143 रुपए के ऊपर खरीदें और 1077 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 1198 रुपए एवं 1258 रुपए है। यदि यह 1077 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 1023 रुपए एवं 902 रुपए आ सकता है।
 
मोलतोल.इन
सौजन्य : मोलतोल.इन

वेबदुनिया पर पढ़ें