आज ट्रेडिंग के लिए ये रहे नौ शेयर

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 23 जनवरी, शुक्रवार को एक्सिस बैंक, ए‍‍क्‍साइड इंडस्‍ट्रीज, जीएसएफसी, सलोरा इंटरेनशनल, आईडीएफसी, सनफार्मा एडवांस्‍ड रिसर्च कंपनी, इंडिया  सीमेंटस, स्‍टरलाइट टेक्‍नालॉजिज और हिताची होम एंड साल्‍यूशंस पर दांव लगा सकते हैं।
 
एक्सिस बैंक को 567 रुपए के ऊपर खरीदें और 557 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 571 रुपए एवं 578 रुपए है। यदि यह 557 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 550 रुपए एवं 543 रुपए आ सकता है।
 
एक्‍साइड इंडस्‍ट्रीज को 193 रुपए के ऊपर खरीदें और 189 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 197 रुपए एवं 199 रुपए है। यदि यह 189 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 186 और 183 रुपए आ सकता है।
 
जीएसएफसी को 119 रुपए के ऊपर खरीदें और 113 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 123 एवं 128 रुपए है। यदि यह 113 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 108 और 100 रुपए आ सकता है।
 
आईडीएफसी को 181 रुपए के ऊपर खरीदें और 178 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 185 रुपए एवं 188 रुपए है। यदि यह 178 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 175 रुपए एवं 171 रुपए आ सकता है।
 
सन फार्मा एडवांस्‍ड रिसर्च कंपनी को 280 रुपए के ऊपर खरीदें और 266 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 296 रुपए एवं 315 रुपए है। यदि यह 266 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 249 रुपए एवं 218 रुपए आ सकता है।
 
स्‍टरलाइट टेक्‍नालॉजिज को 68 रुपए के ऊपर खरीदें और 65 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 72 रुपए एवं 77 रुपए है। यदि यह 65 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 61 रुपए एवं 56 रुपए आ सकता है।
 
इंडिया सीमेंटस को 111 रुपए के ऊपर खरीदें और 108 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 117 रुपए एवं 125 रुपए है। यदि यह 108 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 101 रुपए एवं 91 रुपए आ सकता है।
 
सलोरा इंटरनेशनल को 50 रुपए के ऊपर खरीदें और 47 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 53 रुपए एवं 55 रुपए है। यदि यह 47 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 44 रुपए एवं 39 रुपए आ सकता है।
 
हिताची होम एंड लाइफ साल्‍यूशंस को 1171 रुपए के ऊपर खरीदें और 1124 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 1207 रुपए एवं 1249 रुपए है। यदि यह 1124 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 1088 रुपए एवं 1004 रुपए आ सकता है।
मोलतोल.इन
सौजन्य : मोलतोल.इन

वेबदुनिया पर पढ़ें