एशियाई बाजारों में आरंभिक कारोबार में दबाव में रहने के बाद सोने में थोड़ा सुधार देखा गया और मनीला में यह 0.2 प्रतिशत चढ़कर 1087.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। हालांकि, अभी भी यह साढ़े पाँच साल के निचले स्तर 1077 डॉलर प्रति औंस से एक प्रतिशत ही ऊपर है।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि सोमवार को अमेरिका में जारी विनिर्माण गतिविधियों के आंकड़े उम्मीद से कम रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद बाजार को सितंबर में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की उम्मीद है। इस कारण पीली धातु पर दबाव बना हुआ है। इस दौरान चांदी हाजिर 0.3 प्रतिशत चढ़कर 14.52 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। (भाषा)