मुंबई। शेयर बाजार निवेशक बुधवार, 10 सितंबर 2014 को टाटा मोटर्स डीवीआर, जिंदल स्टील एंड पावर, मेगमा फाइनेंस, सबेरो आर्गेनिक, केनको टी इंडस्ट्रीज, वोकहार्ट, बनारस बीडस, नेल्को और कोल इंडिया पर दांव लगा सकते हैं।
टाटा मोटर्स डीवीआर को 384 रुपए के ऊपर खरीदें और 379 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 388 रुपए एवं 393 रुपए है। यदि यह 379 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 375 रुपए एवं 367 रुपए आ सकता है।
जिंदल स्टील एंड पावर को 243 रुपए के ऊपर खरीदें और 239 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 248 रुपए एवं 257 रुपए है। यदि यह 239 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 232 और 225 रुपए आ सकता है।
मेगमा फाइनेंस को 128 रुपए के ऊपर खरीदें और 125 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 135 एवं 140 रुपए है। यदि यह 125 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 122 और 115 रुपए आ सकता है।
सबेरो आर्गेनिक को 182 रुपए के ऊपर खरीदें और 179 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 186 एवं 189 रुपए है। यदि यह 179 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 177 रुपए और 173 रुपए आ सकता है।
केनको टी इंडस्ट्रीज को 162 रुपए के ऊपर खरीदें और 158 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 179 एवं 183 रुपए है। यदि यह 159 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 152 और 140 रुपए आ सकता है।
वोकहार्ट को 846 रुपए के ऊपर खरीदें और 827 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 879 रुपए एवं 916 रुपए है। यदि यह 827 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 794 और 742 रुपए आ सकता है।
बनारस बीडस को 45 रुपए के ऊपर खरीदें और 42 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 48 रुपए एवं 51 रुपए है। यदि यह 42 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 39 रुपए एवं 35 रुपए आ सकता है।
नेल्को को 74 रुपए के ऊपर खरीदें और 68 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 78 रुपए एवं 82 रुपए है। यदि यह 68 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 64 रुपए एवं 56 रुपए आ सकता है।
कोल इंडिया को 381 रुपए के ऊपर खरीदें और 378 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 384 रुपए एवं 387 रुपए है। यदि यह 378 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 375 रुपए एवं 371 रुपए आ सकता है।