आज लगाएं इन 6 शेयरों पर दांव

मोलतोल डॉट इन

गुरुवार, 7 मार्च 2013 (11:47 IST)
FILE
शेयर बाजार निवेशक 7 मार्च 2013 को पीसी ज्‍वैलर, इंडिया बुल्‍स रियल इस्‍टेट, आरईसी, स्‍पेशलिटी रियलटी, टाटा मोटर्स और डीएलएफ पर दांव लगा सकते हैं।

पीसी ज्‍वैलर को 132 रुपए के ऊपर खरीदें और 129 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 136 रुपए एवं 141 रुपए है। यदि यह 128 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 125 रुपए एवं 117 रुपए आ सकता है।

इंडियाबुल्‍स रियल इस्‍टेट को 65 रुपए के ऊपर खरीदें और 63 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 67 रुपए एवं 69 रुपए है। यदि यह 63 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 62 रुपए एवं 60 रुपए आ सकता है।

आरईसी को 237 रुपए के ऊपर खरीदें और 233 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 240 रुपए एवं 244 रुपए है। यदि यह 232 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 230 और 224 रुपए आ सकता है।

स्‍पेशलिटी रियलटी को 162 रुपए के ऊपर खरीदें और 160 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 165 एवं 169 रुपए है। यदि यह 160 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 158 और 153 रुपए आ सकता है।

टाटा मोटर्स को 310 रुपए के ऊपर खरीदें और 307 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 312 एवं 316 रुपए है। यदि यह 305 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 301 और 316 रुपए आ सकता है।

डीएलएफ को 271 रुपए के ऊपर खरीदें और 268 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 274 एवं 279 रुपए है। यदि यह 267 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 264 और 258 रुपए आ सकता है।
मोलतोल.इन

सौजन्य से : मोलतोलो.इन

वेबदुनिया पर पढ़ें