वैसे तो दोस्ती बहुत ही गहरा रिश्ता होता है, जिसमें हम सबसे सहज होते हैं। दोस्ती में ''जो तेरा है, वो मेरा है, जो मेरा है वो तेरा...'' की तर्ज पर रिश्ता निभाया जाता है। लेकिन कभी-कभी कुछ बातों के कारण दोस्तों में गंभीर गलतफहमियां भी पैदा हो जाती है, जो इस प्यार भरे रिश्ते में दरार डाल देती है। आइए जानते हैं, कौन-सी बातें पैदा करती हैं दोस्ती में दरार -
1 आर्थिक मामले - पैसों के लेन-देन के कारण किसी भी रिश्ते में दरार आना आम बात है। फिर दोस्ती जैसा कोमल रिश्ता इससे कैसे बच सकता है। आर्थिक मामले दोस्तों के बीच गलतफैमी पैदा कर सकते हैं। इससे दोस्तों के बीच सामान्य तालमेल और सहजता खत्म-सी हो जाती है, और रिश्ते बिगड़ने लगते हैं।
क्या करें : ऐसे में जहां तक हो सके, आर्थिक मामलों को दोस्ती से दूर ही रखें। अगर आपने दोस्त से पैसे उधार लिए हों, तो समय पर उसे लौटाएं। हिसाब-किताब हमेशा साफ रखें। जहां तक खर्च करने का सवाल है, तो आप बारी-बारी से एक दूसरे पर या ग्रुप में पैसा खर्च करते रहें, ताकि किसी पर बोझ न पड़े और रिश्ते सामान्य बने रहें।
2 प्रोफेशनल मामले - यह समस्या तब आती है, जब दो दोस्त एक ही प्रोफेशन में हों या एक ही स्थान पर काम करते हों। ऐसे में आगे बढ़ने की इच्छा, प्रतिस्पर्धा की भावना होना स्वाभाविक है। लेकिन यह भावना दोस्तों के बीच ईर्ष्या को जन्म दे सकती है, जिससे दोस्ती में दरार आने की संभावना बढ़ जाती है।
क्या करें : ऐसी स्थिति में कोशिश करें, कि पर्सनल और प्रोफेशनल लाईफ को अलग रखें। एक दूसरे से कुछ छुपाने की कोशिश न करें, और हर बात साफ करें। ऑफिस की बातों को वहीं तक सीमित रखें। यह बेहद अनुशासन के साथ होना चाहिए। वरना रिश्ता बिगड़ते देर नहीं लगेगी। हो सके तो एक ही स्थान पर काम करने से बचें।