1. Twenty Five Twenty One: ये कोरियन ड्रामा फ्रेंडशिप के महत्व को बहुत अच्छे से दर्शाता है। दरअसल ये ड्रामा रोमांस से ज्यादा दोस्ती पर फोकस करता है। ये कहानी एक लड़का और लड़की के बीच की है जिसमें दोनों अपने करियर के लिए बहुत मेहनत करते हैं। इस कहानी के बीच उनके कुछ दोस्त हैं जो इस कहानी को और भी मजेदार बनाते हैं। ये कहानी आपको लाइफ जीने का महत्व भी बताती है।
2. Business Proposal: यह कोरियन ड्रामा एक रोम-कॉम कहानी है। अगर आपको रोम-कॉम पसंद है तो आपको ये ड्रामा ज़रूर देखना चाहिए। ये एक रोमांटिक ड्रामा है पर इसमें दोस्ती को बहुत मजेदार तरीके से बताया गया है। इनकी दोस्ती देखने के बाद आपको ज़रूर अपने बेस्ट फ्रेंड की याद आएगी या आप सोचेंगे कि 'काश! मेरे भी ऐसे दोस्त होते।' ये ड्रामा काफी ज्यादा ट्रेंड में हैं और अगर आपने अभी तक ये ड्रामा नहीं देखा है तो आपको ज़रूर देखना चाहिए।
3. Hwarang: The Poet Warrior Youth: अगर आपके दोस्त BTS के गाने सुनना पसंद करते हैं तो आपके दोस्तों को यह ड्रामा ज़रूर पता होगा। इस ड्रामा में BTS मेम्बर V का भी रोल है। यह ड्रामा दोस्ती को बहुत अच्छे तरीके से दर्शाता है। इसमें आप ब्रोमेंस भी देख सकते हैं। यह ड्रामा प्राचीन कोरियन परम्परा और सभ्यता को भी दिखाता है।
4. Itaewon Class: यह ड्रामा Park Seo-Joon का है जो काफी अच्छे एक्टर हैं और काफी प्रचलित भी हैं। यह ड्रामा आपको दोस्ती के साथ एक क्यूट लव स्टोरी भी बताता है जिसमें एक्टर को धीरे-धीरे एक्ट्रेस से प्यार होने लगता है। इस शो में आपको कॉमेडी भी देखने के लिए मिलेगी और आप इसमें दोस्ती के कई रंग भी देख सकते हैं।
5. Work Later, Drink Now: इस ड्रामा में एक तीन दोस्तों की कहानी है। इसमें एक करैक्टर टीवी राइटर, एक यूट्यूबर और एक योगा टीचर होती है। ये सभी महिलाएं सिंगल होती हैं और अपने काम के बाद हंग आउट करना पसंद करती हैं। इस ड्रामा में आपको इन तीनों की स्ट्रोंग बोन्डिंग और अच्छी फ्रेंडशिप देखने के लिए मिलेगी। अगर आपको फीमेल फ्रेंडशिप पर ज्यादा भरोसा है तो आपको ये ज़रूर देखनी चाहिए।