कपिल दा की ड्रीम टीम

प्रश्न : दद्दू, विश्व के महान क्रिकेटर एवं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने अपने द्वारा चयनित भारत की सर्वकालिक वन डे क्रिकेट टीम में न तो स्वयं को शामिल किया और न ही 1883 में विश्वकप जीतने वाली अपनी टीम के किसी भी सदस्य को। उन्होंने ऐसा क्यों किया?

उत्तर : उन्होंने ऐसा बहुत सोच समझ कर किया होगा। आखिर सर्वकालिक भारतीय वन डे क्रिकेट टीम के साथ खेल कर उसे तगड़ी चुनौती देने के लिए भी तो कोई टीम होनी चाहिए। निश्चित ही वह 1983 की विश्वकप विजेता टीम ही हो सकती है जिसके कपिल दा कप्तान रहे हैं। इसी मैच के लिए उन्होंने स्वयं तथा अपनी 1983 टीम के सदस्यों को अपनी ड्रीम टीम से बाहर रखा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें