दद्दू का दरबार : चाइनीज पटाखों का नायाब तोड़

प्रश्न : दद्दूजी, चीनी पटाखे सस्ती कीमत व आकर्षक रंगीन रोशनी के कारण देश में गहरी  पैठ बना चुके हैं। हालांकि यह हम सभी जानते हैं कि चीनी पटाखे घटिया क्वालिटी के होने  के कारण स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकते हैं। दावा तो यह भी किया जा रहा है कि  इस बार चीनी पटाखों में जान-बूझकर इस तरह के बारूद का इस्तेमाल किया जा रहा है  जिसके कारण वह भारतीय उपभोक्ताओं के श्वसन तंत्र को नुकसान पहुंचाए तथा अस्थमा  के रोग को बढ़ावा दे। क्या आप चाइनीज पटाखों का कोई तोड़ बता सकते हैं?
 
उत्तर : चाइनीज पटाखों का तोड़ एकदम आसान और इतना पास है, जैसे कि दिवाली के  दीये तले अंधेरा। बस, बाबा रामदेव को कोई यह टिप सरका दे कि वे बाजार में पतंजलि  पटाखे ले आएं। इधर देसी पतंजलि पटाखे बाजार में आए और बाबा ने टीवी पर उनका  प्रचार किया कि चीनी पटाखे फुस्स होकर रह जाएंगे। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी