दद्दू का दरबार : बचत का व्रत

प्रश्न : दद्‍दूजी, पता चला है आज करवा चौथ के सजे-सजाए करवे 250 रुपए से लेकर 750 रुपए के मिल रहे हैं। आपकी जेब कितनी नरम हुई।
 
उत्तर : बिल्कुल भी नहीं। ये तो नए जमाने के चोंचले हैं। दादी ने पिछली करवा चौथ पर जो करवा लिया था उसी को 1 रुपए के गेरू से रंग लिया। बचत का व्रत ही लंबा उज्ज्वल भविष्य देगा।

ALSO READ: करवा चौथ का उपहार

ALSO READ: दद्दू का दरबार : बचत का व्रत

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी