indore test match : पिच खराब या रेफरी

Indore Holkar Stadium 
 
प्रश्न- दद्दू जी, भारत ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच इंदौर के होलकर स्टेडियम में हालिया आयोजित तीसरा टेस्ट मैच महज तीन दिनों में समाप्त हो गया। अंग्रेज मैच  रेफरी क्रिस ब्रॉड ने पिच को खराब श्रेणी का करार देते हुए तीन नकारात्मक अंक दिए।

बीसीसीआई की अपील के बाद आय सी सी ने इस फैसले को बदलते हुए पिच के नकारात्मक अंक तीन से घटा कर एक कर दिया तथा पिच को ’खराब’ श्रेणी से हटा कर ’औसत से कम’ श्रेणी का घोषित किया। क्या कहेंगे आप इस बारे में?
 
उत्तर- देखिए सीधी सी बात है, जिस तरह से पिच की रैंकिंग होती है, उसी तरह मैच रेफरी ने कैसा काम किया उसकी भी रैंकिंग की जानी चाहिए। इस मामले में आय सी सी ने जो नकारात्मक अंक काम किए हैं, उन्हें मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड के खाते में डाल दिया जाना चाहिए।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी