प्रश्न : दद्दू, मलाई हमेशा दूध की ऊपरी सतह पर जाकर ही क्यों जमती है उसके तले में क्यों नहीं?
उत्तर : बहुत अच्छा प्रश्न है बंधु। ऐसा है कि मलाई के पास पूरे दूध से हड़पा हुआ माल होता है। अब जिसके पास माल आ जाता है, वह नून-तेल की चिंता से मुक्त अत्यंत हल्का होकर सतह पर आ जाता है।
ठीक उसी तरह जैसे ढेर सारा माल अंटी कर चुके नेता, अधिकारी और कॉरपोरेट व्यापारी अखबारों के प्रथम पृष्ठ और टीवी के प्राइम टाइम पर आकर छा जाते हैं।